Skip to content

154 घंटे 16 मिनट 33 सेकंड के अनवरत कवि सम्मेलन वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड

    -विहंगम, अप्रैल-मई 2024, वर्ष-1 अंक-2

    शिप्रा संग यतीश जी, ‘कपिलश’ के आधार।

    कीर्तिमान इस विश्व में, रच जाते हर बार।।

    रच जाते हर बार, साथ मित्रों का पाकर,

    हम सब भी थे धन्य, मध्य अपनों के जाकर।

    ‘अम्बर’ मुदित ‘सतीश’, ‘बेधड़क’ विप्र व विप्रा,

    अंतस से आभार, सहज स्वीकारें शिप्रा।।

    सस्नेह….

    इंजी. अम्बरीष श्रीवास्तव ‘अम्बर’

    अध्यक्ष, संस्कार भारती, जिला इकाई सीतापुर।

    वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक लोक सेवा संस्थान,

    मंत्री, हिंदी सभा सीतापुर,

    मोबाइल: 941504720