Skip to content

अद्भुत आयोजन छोटी काशी काव्य महाकुंभ

    -मनीषा जोशी “मनी”

    -विहंगम, अप्रैल-मई 2024, वर्ष-1 अंक-2

    अद्भुत आयोजन छोटी काशी काव्य महाकुंभ

    छोटा काशी महादेवाधिदेव भगवान शंकर की नगरी में एक अद्भुत कार्यक्रम जिसका स्वप्न युगल दंपति आदरणीय यतीश शुक्ला और शिप्रा खरे जी ने देखा। व सफलतापूर्वक  रात दिन की मेहनत से पूर्ण किया। यह एक ऐसा कार्यक्रम था जिसमे निरंतर काव्य पाठ कर एक वर्ड रिकॉर्ड बनाना था। देश के प्रत्येक क्षेत्र से  आए कवि कवित्रियों ने इसमे भाग लेकर निरंतर काव्य पाठ कर सबसे अधिक समय 150 घंटे का एक विश्व रिकॉर्ड  बनाया यह कार्यक्रम राँयल लॉन गोला गोकर्णनाथ छोटा काशी  मे  भव्य रूप से संपन्न हुआ ।

    25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लिया मेरा भी इस भव्य आयोजन में अपना गिलहरी  योगदान देने का  सौभाग्य रहा। कपिलेश फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत ,ठहरने की व्यवस्था ,से लेकर भोजन आदि की बहुत सुंदर  व्यवस्था थी  कपिलेश फाउंडेशन की ओर से सभी अतिथियों का भव्य स्वागत भी  किया गया था और सभी को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह पटका हनुमान जी की सुंदर तस्वीर आदि प्रतीक चिन्ह  दिए गए  ..मैं दो दिन वहां रही दोनो दिन इतने सुखद बीते की सदा के लिए यादगार बन गये हैं। स्नेह मान व मेरे काव्य पाठ को बहुत सराहना मिली बहुत से मित्रों से मिलना  हुआ। जो मेरी प्रतीक्षा कर रहे थे।

    प्रिय शिप्रा के स्नेह की सीमा नही वह सदा ही बहुत  प्रेम भाव से वो मिलती है..बहुत सी सुंदर यादें  संजो कर हम सभी लोग लौटे लगभग सभी  प्रतिभागियों ने छोटा काशी महादेव के मंदिर जाकर महादेव के भी दर्शन किये अविस्मरणीय अद्भुत आयोजन की यादें सदा के लिए मन में बस गई और वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसा फल इस यज्ञ रुपी आयोजन से प्राप्त हुआ। इस यज्ञ की  समाप्ति पर  खुशियों की लहर दौड़ गई आकाश में पटाखे छूटने लगे सभी के चेहरों में खुशियो की लहर थी आयोजक और सहयोगियों के चेहरे  देखकर मन प्रफुल्लित हो गया । और दूर बैठ कर भी मन कार्यक्रम मे रहा। और यह सब सार्थक हुआ एक दृढ़  संकल्प ,से. एक समर्पण से कर्म निष्ठा से जिसके लिए  मैं पुन: यतीश जी शिप्रा जी को बधाई देती हूं

    -मनीषा जोशी ‘मनी’

    नोएडा